
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।
हिमाचल प्रदेश और पंजाब क्षेत्र में ऊपरी हवा में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।