फिल्मी स्टाइल में महासमुंद में बैरियर तोड़कर फरार हुए महाराष्ट्र के गांजा तस्करों को विधानसभा पुलिस ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesफिल्मी स्टाइल में महासमुंद में बैरियर तोड़कर फरार हुए महाराष्ट्र के गांजा तस्करों को विधानसभा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में भी डायल 112 की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होने का प्रयास किया।

गाड़ी में टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों का नाम पुलिस द्वारा ठाणे जिला निवासी राकेश गुप्ता और रायगढ़ महाराष्ट्र निवासी अमित सिंह बताया जा रहा है। आरोपियों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

विधानसभा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रफुल्ल परीक्षा को महासमुंद पुलिस से सूचना मिली थी, कि महासमुंद से गुजरी सफेद रंग की किया कार क्रमांक एमएच 46 सीव्ही 2841 में कुछ संदिग्ध सामान लेकर आरोपी रायपुर की तरफ फरार हुए है। आरोपियों ने महासमुंद में बैरियर तोड़ा है।

महासमुंद पुलिस की सूचना पर एएसआई की टीम ने रिंग रोड 3 में घेराबंदी की। मंदिर हसौद की तरफ से आ रही किया कार को रोका तो आरोपियों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए डायल 112 की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आरोपियों की गाड़ी धीमी हुई तो पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की घेराबंदी करके पकड़ा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राकेश गुप्ता और अमित सिंह बताया है। आरोपियों की गाड़ी से 35 किलो से ज्यादा गांजा पुलिसकर्मियों ने बरामद किया है।

अब पढ़े पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा

विधानसभा सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने गांजा तस्करों के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। सीएसपी चतुर्वेदी ने बताया, कि आरोपियों को गांजा सहित पकड़ा गया गया है। आरोपी गांजा कहां से लाए? कहां लेकर जा रहे थे? इसके बारे में पता लगाने में पुलिस टीम जुटी हुई है।