प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इन हिस्सों के कई स्थानों पर शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला, और इसके बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर का में यही हाल रहा। दोपहर में कुछ देर की तेज बारिश के हुई। इसके बाद रुक-रुक रिमझिम वर्षा का दौर चला। रात को फिर तेज बारिश शुरू हुई, जो रविवार सुबह तक जारी है।
तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे के लिए बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद , रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा में तेज हवा (40-60 KMPH) चलने और बिजली गिरने की आशंका जताई है।
बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव , उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम में 30-40 KMPH की गति से आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।