रामानुजगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सूबीत सिंह (19 वर्ष) को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का है।
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने रामानुजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से आरोपी सूबीत सिंह, जो झारखंड के गढ़वा जिले के भण्डरिया थाना क्षेत्र के जनेवा गांव का निवासी है, बातचीत करता था।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए
बातचीत के दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दिया। इस झांसे में आकर आरोपी ने वर्ष 2024 से कई बार नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए।
परिजनों ने बालिग होने पर शादी के लिए कहा, तो किया इनकार
जब नाबालिग लड़की के परिजनों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने आरोपी से अपनी बेटी से सगाई करने और उम्र पूरी होने पर शादी करने की बात कही। हालांकि, आरोपी ने नाबालिग से शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज थाने में पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूबीत सिंह को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।