रायपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesरायपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 77.4 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला और एक बिना नंबर प्लेट की दोपहिया वाहन जब्त की गई है।

पहले मामले में 25 जनवरी को गैतरा मार्ग, ग्राम चिचोली थाना खरोरा क्षेत्र से आरोपी रवि कुमार यादव को संतरे रंग की टीवीएस जूपिटर में अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा गया। उसके पास से 180 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद की गई।

दूसरे मामले में ग्राम भूमिया, वार्ड क्रमांक 10 थाना तिल्दा में आरोपी अनिल पारधी के घर दबिश देकर 250 पाव देशी मदिरा मसाला जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के निर्देश में हुई। प्रकरण का पंजीयन सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल और आबकारी उपनिरीक्षक मेधा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा और आबकारी आरक्षक वेद कतलम का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version