छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार को एक बस ने बाइक सवार को रौंद दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रविवार को एक बस ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। यह घटना पुलिस चौकी बलंगी क्षेत्र के ग्राम तुगवा की है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 11 छाबड़ा बस बैढ़न से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और वह पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई।हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहिए में फंसे शव को निकाला। इस मामले में एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए घुनाथनगर अस्पताल भेजा गया है। फरार ड्राइवर की भी तलाश जारी है।