छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को शिक्षक क्वार्टर में रह रहे 38 वर्षीय अनूप पवन खलखो की सांप के डसने से मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रविवार को शिक्षक क्वार्टर में रह रहे 38 वर्षीय अनूप पवन खलखो की सांप के डसने से मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही को आरोप लगाया है। यह पूरी घटना कोतबा की है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह 7:30 बजे की है। अनूप बाथरूम में नहा रहा था। इसी दौरान करैत सांप ने पैर पर डस लिया। वह किसी तरह बाथरूम से बाहर निकला और पत्नी को बताया। जिसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा ले जाया गया।

सिविल अस्पताल पत्थलगांव रेफर, रास्ते में मौत

प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल पत्थलगांव रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन अनिल लकड़ा ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोतबा सीएचसी में सर्पदंश का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था।

बीएमओ ने आरोपों को किया खारिज

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन से लैलूंगा से मंगवाया गया। इस प्रक्रिया में समय बर्बाद हुआ। हालांकि, पत्थलगांव के बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पत्थलगांव के सभी आठ सीएचसी में स्नेक एंटी वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

बताया गया कि मृतक जशपुर के पाकरटोली के रहने वाला थे। वह अपनी पत्नी के साथ कोतबा हाई स्कूल स्थित शिक्षक क्वार्टर में रहता था। पत्नी सहायक शिक्षक (ग्रेड-3) के पद पर कार्यरत हैं।फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version