छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने पाम मॉल के बाहर  शराब पीते हुए एक व्यापारी और सुरक्षा गार्ड को पकड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने पाम मॉल के बाहर  शराब पीते हुए एक व्यापारी और सुरक्षा गार्ड को पकड़ा। जबकि कुछ युवतियां भी नशे में धुत होकर ONC बार से बाहर निकलते नजर आईं।

वीडियो में कुछ युवतियां नशे की हालत में सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। इधर, मॉल के बाहर शराब पीते पकड़ गए व्यापारी के पहचान मानिकपुर चौकी क्षेत्र के 27 वर्षीय आर्यन राय के रूप में हुई है। वह मॉल में मोबाइल की दुकान चलाता है। जबकि सुरक्षा कर्मी की पहचान सेक्टर 5 के रहने वाले 34 वर्षीय आशीष सिंह के रूप में हुई।

हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत दोनों आरोपियों को सीएसईबी चौकी ले जाया गया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ युवा अक्सर रात में नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।