दरअसल, कांग्रेस प्रदेश भर में ED की कार्रवाई को लेकर 22 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसे लेकर रायगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा गया है।
ऐसे में इस आंदोलन में खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक शामिल हो सकते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि, मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कोतरा रोड ओवर ब्रिज के पास 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
आम नागरिकों को नहीं होगी परेशानी
कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि, आर्थिक नाकेबंदी करते हुए मालवाहक, ट्रक और डंपरों को रोका जाएगा। इस दौरान किसी भी आम नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। जिले के सभी कांग्रेस विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा जा रहा है। करीब 100 से अधिक कांग्रेसी आंदोलन में शामिल होंगे।