छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार को कांग्रेसी बड़ी आंदोलन करने की तैयारी में

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार को कांग्रेसी बड़ी आंदोलन करने की तैयारी में है। पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ED की कार्रवाई को लेकर यह विरोध प्रदर्शन होगा। जिसमें कांग्रेस नेता कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास 2 घंटे के लिए आर्थिक नाकेबंदी करेंगे।

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश भर में ED की कार्रवाई को लेकर 22 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जिसे लेकर रायगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा गया है।

ऐसे में इस आंदोलन में खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक शामिल हो सकते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि, मंगलवार की दोपहर 12 बजे से कोतरा रोड ओवर ब्रिज के पास 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आम नागरिकों को नहीं होगी परेशानी

कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने बताया कि, आर्थिक नाकेबंदी करते हुए मालवाहक, ट्रक और डंपरों को रोका जाएगा। इस दौरान किसी भी आम नागरिकों को परेशानी नहीं होगी। जिले के सभी कांग्रेस विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने कहा जा रहा है। करीब 100 से अधिक कांग्रेसी आंदोलन में शामिल होंगे।

Exit mobile version