छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला की लाश घर के सिलिंग पंखे पर लटकती मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला की लाश घर के सिलिंग पंखे पर लटकती मिली है। 21 जुलाई की सुबह की घटना है। कोतरा रोड के अटल विहार काॅलोनी में पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बच्चा रहता था। जहां ममता साहू (30 साल) का शव चुनरी के फंदे से लटका मिला।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पति ने थाने में सूचना दी जिसके बाद बॉडी को नीचे उतारा गया, तब महिला के शरीर में हलचल नहीं थी। बताया जा रहा है कि सुबह नास्ता बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी जिसके बाद महिला ने फांसी लगाई है। फिलहाल जांच के बाद कारणों का खुलासा होगा।

महिला के पति ने थाने में सूचना दी

जानकारी के मुताबिक सतीश साहू (35 साल) बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जरोंधा का रहने वाला है। वह कुछ समय से रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित अटल विहार काॅलोनी में रहता था, उसकी कैट JCB कंपनी में जॉब है।

वह काॅलोनी के ब्लॉक S के 201 नंबर मकान में अपनी पत्नी ममता साहू और ढाई साल के बच्चे के साथ रह रहा था। सुबह अपनी पत्नी का शव लटकते देखा जिसके बाद उसने थाने में सूचना दी।

पति ने पुलिस को बयान दिया है जिसके मुताबिक, घटना के वक्त सतीश साहू दूसरे कमरे में था और जब कुछ देर बाद उसे इसकी जानकारी लगी, तो उसने फंदे को काटकर ममता साहू को नीचे उतारा। शरीर में कोई हलचल नहीं होने से मामले की जानकारी उसने पुलिस को दी।

आगे की कार्रवाई में जूटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही महिला के मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। कोतवाली पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जूट गई है।