छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाकर ले गया था। मामला कापू थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी 2024 को नाबालिग के पिता द्वारा थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 8 फरवरी 2024 को बिना बताए घर से निकल गई और वापस नहीं लौटी।

जिसके बाद उसके पिता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका जतायी। जिस पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस लगातार नाबालिग की खोजबीन कर रही थी। जहां सायबर ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग झारखंड के शाहपुर में है।

जिसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची, तो 19 जुलाई 2025 को नाबालिग वहां मिली। पीड़िता उस समय सरगुजा जिला के ग्राम चितरपुर में रहने वाला संतोष कुमार तिवारी 19 साल के साथ थी।

किराए के मकान में रखा ऐसे में पीड़िता का कथन व मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। संतोष ने शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर शाहपुर ले जाकर किराए के मकान में रखा।

आरोपी को जेल भेजा गया वहां आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट पर धारा 366, 376(2) और 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।