छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 24 जुलाई यानी कल से सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ में भारी बारिश शुरू हो सकती है।

अब तक पूरे प्रदेश में 458.1 MM पानी बरस चुका है। जो सामान्य है। मौसम विभाग ने आज बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग, बलौदाबाजार सहित 27 जिलों में बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश का यलो अलर्ट है।