मुंगेली जिले में रक्षाबंधन त्योहार से पहले मिठाई दुकानों में खोवा पनीर की जांच की जा रही है। खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर 22 जुलाई को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने दुकानों का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा खाखा और अजीत बघेल ने मुंगेली और लोरमी विकासखंड के डेयरी और मिठाई दुकानों का अचानक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गुणवत्ता जांच के लिए लूज पनीर, पेड़ा और खोवा के नमूने लिए हैं। ये सैंपल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला रायपुर भेजे जाएंगे
गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कार्रवाई
इनमें वैष्णव मिष्ठान भण्डार मुंगेली, जायसवाल खोवा भण्डार फास्टरपुर, विहान स्वीट्स एण्ड डेयरी लोरमी और सौर्य डेयरी झाफल लोरमी शामिल हैं। जांच में मानक से कम गुणवत्ता पाए जाने पर निर्माता फर्मों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए विभाग की यह जांच अभियान जारी रहेगा। मिलावटी खाद्य सामग्री मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।