छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक शराबी युवक ने आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक शराबी युवक ने आत्महत्या कर ली। वह चादर से फंसा बनाकर तालाब किनारे लगे पेड़ से झूल गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी और पुलिस की सूचना दी। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नगपुरा की है।

जानकारी मुताबिक, हिरेंद्र वर्मा (27) मजदूरी करता था और वह शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को वह रोज की तरह शराब पीकर घर आया था। फिर थोड़ी देर बाद बिना कुछ बताए चले गया। रात भर वह घर नहीं लौटा।

पीपल पेड़ में फांसी लगाकर दी जान

सुबह लोगों ने बताया कि हिरेंद्र ने पीपल पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी है। तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पिता नंद कुमार ने बताया कि हिरेंद्र उनका दूसरे नंबर का बेटा था।

पुलिस ने जताई से संभावना

उसकी शादी नहीं हुई थी, जबकि उसके छोटे और बड़े भाई विवाहित हैं। घटना वाले दिन हिरेंद्र शाम को शराब पीकर घर आया था। थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि घटना से एक दिन पहले भी उसने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में शराब की लत और आर्थिक तंगी आत्महत्या का संभावित कारण लग रहा है। हालांकि, अभी तक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, जांच जारी है।

Exit mobile version