छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में श्री श्याम मंदिर में चोरी केस में पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। चोर मंदिर से करीब 27 लाख रुपए के आभूषण और कैश लेकर भाग गया था। पुलिस ने 100 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले। 1 लाख 25 हजार मोबाइल नंबरों की जांच की, तब आरोपी पकड़ में आए। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात में एक महिला और 6 पुरुष शामिल हैं। इनमें मुख्य आरोपी सारथी यादव, नवादाई यादव, मानस भोय, उपेन्द्र भोय, दिव्य किशोर प्रधान) और विजय उर्फ बिज्जु प्रधान शामिल है। पुलिस की 60 लोगों की टीम ने सभी को पकड़ा है।