छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने सुने मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बुधवार को साइबर सेल और थाना गौरेला की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 5.6 किलो चांदी, सवा तोला सोना और 43,500 रुपए बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चोर गिरोह ने मार्च और जून 2025 में दो बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पहली चोरी शिव प्रसाद के सुने मकान में की गई थी। जबकि दूसरी चोरी शंकर कुशवाहा के घर में की गई थी। गैंग चार सदस्यों का था। दो सदस्य बाहर निगरानी रखते थे और दो अंदर जाकर चोरी करते थे।
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की गई जांच
इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने के लिए साइबर सेल ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तब जाकर सूरज पटेल (23) और पंकज सिंह मरावी (23) को गिरफ्तार किया गया। जो कि मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं।
चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी भी गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस ने चोरी का माल को खरीदने वाले शहडोल के जमुनिहा निवासी व्यापारी प्रिंस सोनी (32) को भी आरोपी बनाया है। चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और हैंड कटर भी जब्त किया गया है। इस तरह पुलिस ने करीब 8 लाख का माल जब्त किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।