जनसरोकार
23/7/
शिखा दास
छगक्राईम्स /महासमुन्द (पिथौरा)
16/7व15/7को छगक्राईम्स की विशेष प्रतिनिधि शिखा ने कुछ विडियो फोटो के साथ
पिथौरा लाखागढ के भारी-भरकम वाहनों के गुजरने वाली सड़क रोड सेकुछ प्रामाणिक वीडियो सहित
आवारा मवेशियों के सड़क पर होने का व गाय व जनजीवन संकट संभावित दुर्घटनाओं पर खबर का प्रकाशन किये थे
जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिए व बैठक में कलेक्टर श्रीमान विनय कुमार लगेंह ने
निर्देश दिए कि नगरीय निकाय व जनपद सीईओ
पारी पारी से ड्यूटी लगवाने की व्यवस्था करें
पिथौरा
नगरपंचायत के सफाई कर्मी ने बताया कि इस न्यूज प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के निर्देश के बाद CMOकह रहे थे कि रात के समय गाय मवेशी हटाओगे पारी पारी से ड्यूटी करोगे पर भारी वर्षा होगी तब कैसे करेंगे?
जिला प्रशासन का आभार
कलेक्टर श्रीमान विनय लगेंह को हार्दिक धन्यवाद
छगक्राईम्स की ओर से /
SDM श्रीमान ओंकारेश्वर सिंह ने भी अपने बयान में कहा था कि हां एक गम्भीर मुद्दा हैं सभी का सामुहिक सहयोग अति आवश्यक
हमने लिखा था
गौठान बने शो-पीस सड़कों पर गायों का बसेरा
करोड़ों लाखों की योजना भ्रष्टाचार की ग्रास बनी
लाखागढ गौगौठान जिलापंचायत की फाईलों में गायों का समूह बदहाली में सड़क पर जीवनदायिनी
गाय राहगीरों का जीवन जोखिम में/
काश लाखागढ में गौठान व चारा घोटाले का ग्रास ना बनता व
नगरपंचायत के COW CATCHER कांजी हाउस बन गये इतिहास गौरव पथ पर गायों का जमावड़ा
जीवन जोखिम मे सभी का
सड़क बनिस गौठान मनखे*मवेशी”दुनो परेशान
विडियो फोटो SDM के कथन सहित
अब कर्मी जिनको गायों मवेशियों को हटाने की जिम्मेदारी दी जाएगी वो कितनी गंभीरता से इसका निर्वहन करेंगे यह गम्भीर मुद्दे की बात होगी ?इस जिम्मेदारी में कितनी सफ़लता मिलेगी उन्हें यह उल्लेखनीय पहलू है
सबसे बड़ी मुद्दे कीबात यह भी है कि जिस भी ग्राम पंचायत में गौठान व चारा भ्रष्टाचार के चरागाहों के ग्रास बन गये वहां कड़ी कार्यवाही होनी ही चाहिए पिथौरा जनपद की कुछ पंचायत की गोपनीय रिपोर्ट अगर जिला प्रशासन लेंगे तो चौंकाने वाली सर्वे रिपोर्ट चारा ही नहीं गौठान घोटाले की भी आयेगी!!