छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर शुरू

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर में देर रात से बूंदाबांदी हो रही है। बिलासपुर में बुधवार रातभर हुई बारिश से कई घरों में पानी घुस गया। वहीं सरगुजा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। दुर्ग जिले के जमराव एनीकट में 2 नाबालिग बह गए। एक का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।

इस बीच मौसम विभाग ने आज बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 24 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसके असर से ऐसी स्थिति बन रही है। 25 और 26 जुलाई को मध्य और उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version