छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चोला मंडलम ऑफिस के सामने स्थित मंदिर की है। आरोपी ने मंदिर की सामग्री को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर फेंक दिया।

घटना 21 जुलाई 2025 की रात की है। कांवड़ यात्रा के दौरान आकाश यादव, चित्रांश चापले और बिरजू यादव ने यह दृश्य देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी अरुण पटेल बनियापारा, यादव बाड़ा धमतरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे घर से हिरासत में लिया।

पूछताछ में अरुण ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।