भारी बारिश के बीच करंट से रिटायर्ड-प्रोफेसर की मौत

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में रात से लेकर सुबह तक हुई भारी बारिश के बीच रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। इस दौरान करंट लगने से रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत हो गई। उनके घर में पानी घुस गया था। तभी इन्वर्टर का प्लग निकालते समय वो करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी जान चली गई।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। स्वर्ण जयंती नगर में घरों में बारिश का पानी भर गया था। यहां रहने वाले डॉ आलोक कुमार दीक्षित (64 साल) अपने घर के ऊपरी मंजिल पर थे। नीचे ग्राउंड फ्लोर में पानी भरा तो वे अपने बेटे-बहू और पोते को ऊपर जाने के लिए बोले। इस दौरान उन्होंने लाइट बंद कर ऊपर आने की बात कही थी, तभी हादसा हो गया।

इन्वर्टर का प्लग निकालते समय लगा करंट

जानकारी के मुताबिक, बारिश के दौरान बिजली बार-बार जा रही थी, इसलिए डॉ आलोक ने हॉल में लगे इन्वर्टर का प्लग निकालना चाहा। लेकिन, ग्राउंड फ्लोर में पानी भरा होने के कारण स्विच बोर्ड और दीवार में करंट आ गया था। जैसे ही उन्होंने प्लग छुआ तो उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही गिर पड़े।

करीब 15 मिनट बाद, जब वे ऊपर नहीं पहुंचे, तो परिजन उन्हें देखने के लिए नीचे आए। उन्हें जमीन पर अचेत पड़ा देखा। तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आज पीएम के बाद होगी अंत्येष्टि

मृतक डॉ. दीक्षित साइंस कालेज में प्राणी शास्त्र विभाग के प्रोफेसर थे। 2 साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पत्नी डा. अर्चना दीक्षित, वर्तमान में गर्ल्स डिग्री कालेज में गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर हैं।

परिवार में एक बेटा बेंगलुरु में रहता है, जिसकी वापसी के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Exit mobile version