दुर्ग जिले में एक गवर्नमेंट टीचर ने अपने पड़ोसी के एक घर में आग लगी दी

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में एक गवर्नमेंट टीचर ने अपने पड़ोसी के एक घर में आग लगी दी। घटना 27 जून की है। नंदिनी टाउनशिप में रहने वाले 2 परिवार के बीच आपसी मनमुटाव था। जिसके बाद आरोपी टीचर अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर कैन में भरकर विश्वकर्मा परिवार के घर ले गया और बाहर खड़ी कार-बाइक को आग के हवाले कर दिया।

मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। आग तेजी से घर की तरफ बढ़ रही थी। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था, जिससे घर में मौजूद चार सदस्य बाल बाल बचे लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसके घर में आग लगी वह भी गवर्नमेंट टीचर है।

संदेश के आधार पर पड़ोसी से पूछताछ

एएसपी पद्मश्री तवंर ने बताया कि नंदिनी टाउनशिप निवासी रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा ने 27 जून को नंदिनी थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 26-27 जून की रात को अज्ञात हमलावरों ने उसके घर के बाहर खड़ी कार व बाइक में आग लगा दी है ।

शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने पूछताछ शुरू की। संदेश के आधार पर पड़ोसी टाउनशिप नंदिनी निवासी राजेश कुमार मरकाम और उसके साथी उमेश पाटील को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ शुरू की। उन्होंने ही आपसी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

परिवार को खत्म करने की साजिश

आरोपियों ने बताया रामेश्वर से आपसी मनमुटाव और वाद विवाद के चलते परिवार सहित खत्म करने की यह साजिश रची थी। दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मिले सबूत के आधार पर 24 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर जुडिशल डिमांड पर न्यायालय में पेश कर दिया है।

आगजनी की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें मोहल्ले के लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे थे। अपराधियों के बुलंद हौसले की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।