दुर्ग जिले में भिलाई के बैकुंठ धाम स्थित अंबेडकर भवन में भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिलाई पहुंचे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि ईडी और सीबीआई के पास कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं इसलिए वह अडानी के पीछे छुप कर अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस ने कहा है कांग्रेस क्या कह रही है, आज कांग्रेस के क्या हालात हैं। यह आप सब देख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी किनके साथ खड़ी है यह देश और प्रदेश की जनता देख रही है। ईडी की कार्रवाई 2 सालों से लगातार चल रही है। जब राज्य में भूपेश बघेल की सरकार थी और क्रमशः जांच चल रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिनकी भी गिरफ्तारियां हुई है उनमें से किसी को जमानत नहीं मिली है इसका मतलब यह है ईडी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं पुख्ता साक्ष्य है इसलिए यह अपने आप को अडानी के पीछे छुपा कर बचाने की कोशिश करते हैं उस पर यह कामयाब नहीं हो पाएंगे।सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।