छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अरपा रिवर व्यू किनारे बाइक पर बैठकर लिप-किस करने का वीडियो सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अरपा रिवर व्यू किनारे बाइक पर बैठकर लिप-किस करने का वीडियो सामने आया है। इसके साथ ही शहर में कार की सन-रूफ खोलकर स्टंट करते युवक भी कैमरे में कैद हुए हैं। इन दोनों मामलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों वीडियो 23 जुलाई की रात के बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार कार से फर्राटे भरते हुए युवकों में लव उर्फ लक्की कुंभकार, अरमान उर्फ ऋषभ कुंभकार, रमाशंकर कौशिक और प्रियांशु कश्यप शामिल हैं।

इसके पहले बिलासपुर में 18-19 जुलाई को नेशनल हाईवे-130 जाम कर रसूखदार लड़कों ने ड्रोन से फोटो शूट कराया था। रौब दिखाने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था। इस पर हाईकोर्ट ने बिलासपुर पुलिस पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद पुलिस ने रसूखदार लड़कों पर FIR दर्ज कार जब्त किया था।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बिलासपुर पुलिस से पूछा था कि इन लग्जरी गाड़ियों को जब्त क्यों नहीं किया गया। इसी के साथ कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र में जवाब भी मांगा था। हालांकि सिविल थाने इलाके में स्टंट करने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

पहला मामला- रिवर-व्यू में रोमांस और किस करते दिखे युवक युवती

दरअसल, बुधवार रात को सिम्स के पीछे अरपा रिवर व्यू में हमेशा की तरह युवक-युवतियों का जमावड़ा था। रिवर व्यू किनारे एक युवक अपने साथ बैठी युवती के कंधे पर हाथ रखकर बैठा था। अंधेरे का फायदा उठाकर रोमांस कर रहा था। इस दौरान किसी ने पब्लिक प्लेस में रोमांस करने का वीडियो बना लिया।

वहीं दूसरा मामला भी उसी दिन का है। एक युवक और युवती अरपा नदी किनारे बने रिवर व्यू में बाइक पर बैठे हैं। जिस जगह पर दोनों बैठे हैं, वहां अंधेरा है, लेकिन सड़क पर आती-जाती गाड़ियों की लाइट से किस करते और रोमांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान किसी व्यक्ति ने दूर से इनकी हरकतों का वीडियो बना लिया।