मिली जानकारी के मुताबिक, एक ट्रेलर में 20 टन एक्स्ट्रा कोयला था। ओवरलोडेड ट्रकों पर वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद इन्हें कुसमुंडा पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर लिया है। ट्रक ड्राइवरों में मूलचंद जायसवाल, रमेश कुमार कुशवाहा, प्रवेश कुमार जायसवाल और एक अन्य ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।
सभी पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज
सभी पर अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जब्त किए गए ट्रकों के नंबर सीजी 10 बीटी 2153, सीजी 10 बीटी 3353, सीजी 10 बीटी 2553, और सीजी 10 बीटी 3453 हैं। इस मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि प्रबंधन को ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर ट्रकों को जब्त किया गया है। जो भी इसके दायरे में आएंगे, उनसे पूछताछ की जाएगी।