छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो अलग-अलग जगहों से चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो अलग-अलग जगहों से चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपारा वार्ड में हुई। गुरुवार को यशराज राव नामक युवक किराना दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इस दौरान बांसवारा नदी चौक निवासी मयंक यादव उर्फ बब्बन ने बाइक से कट मार दिया। जब यशराज ने विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और मयंक ने चाकू से हमला कर दिया।

चाकूबाजी में घायल रायपुर रेफर

हमले में यशराज के सीने के बाएं तरफ गहरी चोट आई है। उसे देर रात जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि आरोपी मयंक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

युवकों की टोली में गाली-गलौज के बाद विवाद

दूसरी घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलायारी चौक के पास हुई। गुरुवार की शाम को वहां बैठे युवकों की टोली में गाली-गलौज के बाद विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पहले मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दूसरे मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version