छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार को जमीनी विवाद की जांच करने गए हेड कॉन्स्टेबल पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार को जमीनी विवाद की जांच करने गए हेड कॉन्स्टेबल पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। उसने कुल्हाड़ी से वार कर पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। यह घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के डांडजमडी गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई दोपहर करीब 12:30 बजे पेंड्रा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल हितेश तंवर शिकायतकर्ता पूरन सिंह की शिकायत की जांच कर रहे थे। इस दौरान आरोपी चंद्रभान मरावी (35) ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण तरूण सिंह तंवर और रामगोपाल मरावी ने बीच-बचाव किया।

जांच के लिए गांव अकेले गया था पुलिसकर्मी

घायल हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि वह अकेले जांच के लिए गांव गए थे। वे चंद्रभान के घर के सामने उसकी मां को समझा रहे थे। तभी चंद्रभान अचानक कुल्हाड़ी लेकर आया। वह गाली-गलौच करते हुए उन पर टूट पड़ा।

ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया

बचाव में झुकने से कुल्हाड़ी का धार उनके बाएं कंधे के नीचे लगा। पुलिस ने चंद्रभान को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी एसआर सेंगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा धारा 109(1), 121(1), 121(2), 132 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।