छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर जारी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर जारी है। रायपुर में रातभर तेज पानी बरसा है। जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। वहीं कोरबा के घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे कई गांव से संपर्क टूट गया है। सोन नदी में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक बह गया है, जिसकी तलाश जारी है।

वहीं बिलासपुर में हरेली के दिन शिव मंदिर से लौटते वक्त कार नाले के बाढ़ में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे। 8 लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकले, लेकिन 3 साल का बच्चा तेज बहाव में कार के साथ बह गया।

इस बीच मौसम विभाग ने आज राजनांदगांव, मुंगेली और कबीरधाम जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। कोरिया, बेमेतरा, दुर्ग सहित 8 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में यलो अलर्ट है। कल यानी 27 जुलाई के बाद बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 38.7 MM औसत पानी बरस चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि तटीय पश्चिम बंगाल पर लो प्रेशर बना हुआ है, जिसके असर से आज (शनिवार) को भी भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version