वहीं, नागपुर डिवीजन के गोंदिया व गंगाझरी रेलवे स्टेशनों के बीच निर्माणाधीन आरओबी पर गर्डर लॉन्चिग का काम होगा, जिसके कारण 27 व 28 अगस्त को इतवारी रायपुर मेमू को कैंसिल किया गया है।
चौथी लाइन में परिचालन की अनुमति
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया-जामगा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग काम किया जाएगा। इसके लिए 2 और 3 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
बता दें थोड़े समय पहले इस बीच बिछाई गई चौथी लाइन को सुरक्षा मानकों पर खरा पाने के बाद सीआरएस ने गुड्स ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 3 अगस्त को 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर।
- 3 अगस्त को 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
- 2 अगस्त को 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर।
- 3 अगस्त को 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर।
गोंदिया-झारसुगड़ा-गोदिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी
इस काम के चलते 3 अगस्त को गोंदिया व झाड़सुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी।। यह गाड़ी बिलासपुर और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। अगले दिन बिलासपुर से ही ट्रेन गोंदिया के लिए रवाना होगी।
27 को इतवारी-रायपुर, 28 को रायपुर-इतवारी रद्द
इधर, इतवारी से रायपुर के बीच चलने वाली इतवारी रायपुर 27 और रायपुर से इतवारी के बीच चलने वाली मेमू 28 जुलाई को रद्द रहेगी। इस दौरान रेलवे नागपुर डिवीजन गोंदिया व गंगाझरी रेलवे स्टेशनों के बीच निर्माणाधीन आरओबी पर गर्डर लॉन्चिग का कार्य करेगा।
इसके लिए 27 को रात 11.30 बजे से 28 जुलाई रात एक बजे 1.00 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।