रायपुर में नहाते समय एक ट्रक ड्राइवर का मोबाइल और कैश चोरी हो गया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में नहाते समय एक ट्रक ड्राइवर का मोबाइल और कैश चोरी हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर ठगी कर चुका है। पूरा मामला आरंग थाना इलाके का हैं।

छगन लाल साहू ने थाना आरंग में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि, वह ग्राम टेकारी (कुंडा) थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर में रहता है। चालक का कार्य करता है। 18 जून को छगन अपने साथी के साथ ट्रक लेकर हिरमी के लिए निकले थे। इस दौरान आरंग के पास ट्रक खड़ी कर दोनों तालाब में नहा रहे थे। तभी उनका मोबाइल कपड़े और कैश चोरी हो गया। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।

पहले भी कर चुका हैं ठगी

इस मामले में पुलिस ने आसपास पूछताछ करके विधानसभा निवासी हेमंत जाधव की पतासाजी कर पकड़ा गया, घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी इसके पहले भी फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी के पास से मोबाइल और एक दो पहिया वाहन जब्त किया गया हैं।

Exit mobile version