छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिला है। हरेली त्योहार के दिन 24 जुलाई को ग्राम भेड़ी के एक खेत में बोर के पास निर्मल कुमार तारम (50 साल) चित्त अवस्था में पड़ा था। उसका चेहरा खेत के पानी में डूबा हुआ था।

मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोटवार के माध्यम से पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संदिग्ध मौत की आशंका

पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे संदिग्ध मौत मान रही है। ग्रामवासियों और परिजनों के जानकारी के मुताबिक मृतक शराब का आदी था और गुरुवार को हरेली त्योहार के दिन उसे नशे की हालत में देखा गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा था।

टीआई मुकेश सिंह ने बताया कि ग्राम के पंच नोहरदास मानिकपुरी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।