कोरबा शहर में चलती कार की छत पर बैठे कर युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया

Chhattisgarh Crimesकोरबा शहर में चलती कार की छत पर बैठे कर युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने कार की खिड़की से बाहर खड़े होकर और छत पर बैठकर रील बनाई।वमामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की हरकतों पर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

चलती ऑटो में किया था स्टंट

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार की स्पीड और युवकों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी। इससे पहले भी बालको थाना क्षेत्र में दो युवकों का चलती इलेक्ट्रिक ऑटो पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था