बिलासपुर के जिस स्कूल में रविवार को आबकारी कॉन्स्टेबल एग्जाम होना है, वहां घुटनों तक पानी भरा

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर के जिस स्कूल में रविवार को आबकारी कॉन्स्टेबल एग्जाम होना है, वहां घुटनों तक पानी भरा है। ऐसे में प्रतियोगियों के एग्जाम सेंटर पहुंचने में दिक्कत होगी। शनिवार को विधायक और कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए तखत लगाने की बात कही है। इस परीक्षा में जिले के 110 केंद्रों में 34 हजार से ज्यादा प्रतियोगी शामिल होंगे।

जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के सभी इलाकों में जलभराव हो गया है। सरकंडा के बंधवापारा, शिवम होम्स, शक्ति विहार, सावित्री विहार, जोरापारा, अशोकनगर सहित तिफरा, यदु नंदननगर, अज्ञेय नगर, भारतीय नगर, मगरपारा, श्रीकांत वर्मा मार्ग, कलेक्टर बंगला, तोरवा सहित कई रिहायशी कालोनियों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे रहवासी परेशान होते रहे।

बारिश से स्कूल हुआ लबालब, यही बना है एग्जाम सेंटर

भारी बारिश के चलते सिरगिट्टी स्थित हाईस्कूल में जल जमाव की समस्या बन गई है। पिछले दो दिन से स्कूल की छुट्‌टी कर दी गई। जिससे बच्चों की पढ़ाई ठप है। जिला प्रशासन को जब पता चला कि रविवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने आबकारी आरक्षक की परीक्षा आयोजित की है। जिसके लिए सिरगिट्‌टी के इस स्कूल को भी सेंटर बनाया गया है, जहां पानी भरा हुआ है।

सेंटर बदलने प्रतियोगियों को होगी समस्या

शनिवार को पानी भरे स्कूल की सुध लेने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, निगम आयुक्त अमित कुमार समेत कई अफसर स्कूल पहुंचे। यहां पानी-पानी देखकर पहले अफसरों ने एग्जाम सेंटर बदलने की योजना बनाने लगे। लेकिन, व्यापमं ने प्रवेश पत्र में एग्जाम सेंटर तय करने और प्रतियोगियों की दिक्कतों को देखते हुए इसी स्कूल में परीक्षा आयोजित करने की बात कही।

जिले के 110 केंद्रों में 34 हजार से ज्यादा प्रतियोगी

व्यापमं की ओर से आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को बिलासपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों में होगी। परीक्षा के लिए जिले में राज्य में सबसे ज्यादा 110 सेंटर बनाए गए है, जहां 34 हजार 440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम के अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने परीक्षा के सुचारू संचालित हो। इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

2 घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी

व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों की एंट्री दो घंटे पहले होगी। इस दौरान उनकी सघन जांच की जाएगी। जिसके बाद ही उन्हें सेंटर में प्रवेश दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र का गेट 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

बता दें कि, व्यापमं की पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद केंद्रों में भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा जैमर और एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को हेंड मेटल डिक्टेटर और हाथों से तलाशी यानी फ्रिस्किंग की जाएगी।

हर परीक्षा केन्द्र में एक महिला और एक पुरुष पुलिस कर्मी फ्रिस्किंग का यह कार्य करेंगे। उन्हें परीक्षा शुरू होने के 2.30 घंटे पहले अपनी उपस्थिति देनी होगी।

परीक्षार्थियों के सख्त दिशानिर्देश

व्यापमं ने परीक्षार्थियों के लिए भी सख्त दिशानिर्देश जारी किया है। इसके तहत उन्हें परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र को मेन गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने, धार्मिक और सांस्कृतिक पोषाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।

उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित किया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर प्रतिबंध है।