छत्तीसगढ़ में आज 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग ,बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर, इन जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए हुए हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़ और लगे हुए झारखंड के ऊपर बना अवदाब अगले 24 घंटे के दौरान आगे बढ़ते हुए पश्चिम को चला जाएगा। इसकी वजह से प्रदेश में 26 जुलाई के मुकाबले आज बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी।
शनिवार को दुर्ग जिले में नाले में बहे युवक राकेश बंजारे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। SDRF के कमान्डेंड नागेंद्र सिंह ने बताया कि नाले में तेज बहाव की वजह से सर्च अभियान में दिक्कत हो रही है। SDRF ने सर्चिंग अभियान रोक दिया है। युवक के बचने की संभावना कम है