छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 48 लाख के लोहे की पाइप की चोरी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 48 लाख के लोहे की पाइप की चोरी हुई है। 16 जुलाई को एक ट्रक ड्राइवर पाइप लेने के लिए जामगांव स्थित MSP प्लांट पहुंचा। यहां से 35 टन लोहे की पाइप गाड़ी में लोड कर उत्तर प्रदेश के लिए निकला।​​​​​​​ लेकिन वह नहीं पहुंचा।

खोजबीन करने पर उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। ट्रक मालिक को चोरी का शक होने पर चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। वह 2 साल से उस गाड़ी को चला रहा था। ट्रक और पाइप दोनों लेकर भागा है।

रायपुर का रहने वाला है ट्रांसपोर्टर

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के हर्षित विहार काॅलोनी के रहने वाला अजय कुमार पांडेय (32 साल) ट्रांसपोर्टर है। उसके पास 10 ट्रक है और उसका संचालन वह खुद करता है।

उत्तर प्रदेश के मोमिनपुर कला में रहने वाला शहजादा खान (31 साल) दो सालों से उनमें से एक 16 चक्का ट्रक को चला रहा है। वह 16 जुलाई को 18 लाख 42 हजार 354 रुपए का 35 टन लोहे का पाइप लोड कर किरन फेब्रिकेशन लखनऊ जाने के लिए निकला।​​​​​​​ लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचा।

बंद मिला ड्राइवर का मोबाइल

ड्रायवर को 22-23 जुलाई तक लोहे के पाइप को खाली करा देना था, लेकिन फेब्रिकेशन से पता चला कि लोहे का पाइप नहीं पहुंचा है। जिसके बाद उसने ड्रायवर की तलाश की, लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। साथ ही उसके घर में पता करने पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सका।

आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

ऐसे में उसे शंका हुआ कि 30 लाख रुपए के वाहन समेत 18 लाख 42 हजार 354 रुपए का लोहे का पाइप कुल 48 लाख 42 हजार 354 रुपए को माल लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद उसने 26 जुलाई को थाने में सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Exit mobile version