दूसरी घटना तिफरा स्थित जीएस मोटर्स में हुई। जहां अचानक लोहे की सीढ़ी में करंट दौड़ गया और 2 युवक उसकी चपेट में आ गए। इनमें एक की मौत हो गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
पहली घटना
25 जुलाई की शाम मंगला बस्ती में सीएसईबी का ठेका कर्मचारी ईश्वर पटेल (43) बिजली के खंभे पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और खंभे से नीचे गिर गया। आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना
तिफरा इलाके में एक दिन पहले बंदरों की छलांग से छत पर बिजली का केबल टूट गया था। केबल की मरम्मत के लिए इलेक्ट्रिशियन बुलाया गया था। यदुनंदन नगर निवासी श्यामू डाहिरे (30) नीचे लोहे की सीढ़ी पकड़े हुए थे।
अचानक सीढ़ी में करंट दौड़ गया और श्यामू उसकी चपेट में आ गए। साथी कर्मचारी उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई
जीएस मोटर्स एजेंसी के संचालक पर काम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।