बिलासपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद अब पहले स्थान पर आने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरे स्थान पर पहुंचने के बाद अब पहले स्थान पर आने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। निगम ने पिछले चार दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने और निर्माण सामग्री डंप करने वालों से 68,500 रुपए का जुर्माना वसूला है।

नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में यह अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता पेट्रोल टीम और जोन कमिश्नरों को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

जागरूकता बढ़ाने के लिए निगम ने एक अनोखा कदम उठाया है। सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों से स्वयं झाड़ू लगवाकर सफाई करवाई गई। इससे उन्हें सबक मिलेगा और दूसरों के लिए भी यह एक संदेश होगा।

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा और निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे निर्माण सामग्री सड़कों पर न डालें। ऐसा करने से न केवल यातायात प्रभावित होता है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

निगम का यह प्रयास है कि अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर पहले स्थान पर आए और इसके लिए लोगों में स्वच्छता की आदत विकसित की जाए। इस अभियान के माध्यम से निगम शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाना चाहता है।