छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले 3 दिनों से अच्छी बारिश हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले 3 दिनों से अच्छी बारिश हुई। जिससे केलो डैम का पानी लबालब भर गया है। इस वजह से डैम के 4 गेट खोल दिए गए थे, वहीं शनिवार 26 जुलाई को एक गेट बंद कर दिया गया और रविवार को 3 गेट खुला रखा गया है।

केलो डैम की क्षमता 233 मीटर है। वर्तमान समय में इसमें 230.15 मीटर लेबल पानी भरा है। इस बार मानसून सीजन में डैम का गेट 2-3 बार गेट खोला गया है। वहीं, जिले में 25 जुलाई तक की स्थिति में 698.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

खतरे की कोई बात नहीं

वर्तमान समय में डैम का 3 गेट खुला रहने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जल संसाधन अधिकारियों के मुताबिक, खतरे वाली कोई बात नहीं है और पहले की अपेक्षा ज्यादा पानी नदी में बह रहा है। शहर में रविवार को बारिश नहीं हुई। वहीं ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है।

जिले में 698.2 मिमी औसत बारिश दर्ज

जिले में 25 जुलाई तक की स्थिति में 698.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 761.5 मिली मीटर, पुसौर में 732.5,

खरसिया में 652, घरघोड़ा में 763.3, तमनार में 498.1, लैलूंगा में 601, मुकडेगा में 822.7, धरमजयगढ़ में 643, छाल में 670.6 और कापू में 836.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

हफ्ते भर हल्की बारिश की संभावना

3 दिनों से जिले में अच्छी बारिश होने के बाद रविवार 27 जुलाई को बारिश थम गई। हांलाकि आसमान पर बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार हफ्ते भर हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान जिले में खंड वर्षा भी हो रही है।

जरूरत पड़ने पर खोले गए गेट

केलो परियोजना के ईई एमके गुप्ता ने बताया कि उपरी क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण डैम में काफी जलभराव हुआ और जरूरत के अनुसार गेट को खोले गए।

रविवार की स्थिति में 3 गेट खुले हुए हैं और आवश्यक्तानुसार गेट बंद व खोले जाते हैं। वर्तमान में डैम में 230.15 मीटर लेबल में बाढ़ का पानी है।