छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अज्ञात वाहन ने मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर बैठे 23 गायों को कुचल दिया, जिससे 18 की मौत हो गई। वहीं 5 मवेशी घायल हैं। सुबह नेशनल हाईवे पर खून से सने गायों के शव बिखरे पड़े थे। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक गायों को कुचलने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। सुबह जब लोगों ने देखा तो गौ सेवकों सूचना दी। सड़क किनारे गड्ढा खोदकर मृत पड़े गायों का अंतिम संस्कार किया। गौ-सेवकों ने चकरभाठा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिलासपुर में 13 दिन के अंदर ये दूसरी बड़ी घटना है। इसके पहले 14 जुलाई तेज रफ्तार वाहन ने 22 गायों को कुचला दिया था, जिससे 17 की मौत हो गई थी। वहीं अगर आंकड़ों की बात करें तो बिलासपुर में सालभर में 100 से ज्यादा गायों की सड़क हादसे में जान गई है।
न्यायधानी की सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर 15 जुलाई को हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि सड़क पर बैठे मवेशियों को कब हटाया जाएगा, शपथ पत्र में सरकार से जवाब मांगा था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश बेअसर दिख रहा है। मवेशी अभी भी खुले में घूम रहे हैं।