छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार को नरहरा वाटरफॉल में एडवेंचर के लिए लगाया गया झूला टूट गया। जिस पर 12 टूरिस्ट सवार थे। झूला टूटने से सभी नीचे गिर गए। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं अब हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, नरहरा जलप्रपात में कुछ महीने पहले ही पर्यटकों के लिए यह एडवेंचर झूला लगाया गया था। इसके अलावा यहां अन्य झूले भी पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं। जलप्रपात को देखने के लिए व्यू पॉइंट भी बनाया गया है।
बता दें कि लगातार बारिश के कारण सभी नदी-नाले, वाटरफॉल शबाब पर हैं। इसी खूबसूरती को निहारने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। लेकिन लापरवाही के कारण हादसे का भी शिकार हो जाते हैं।सोमवार को 12 टूरिस्ट झूले पर सवार थे। तभी अचानक झूला टूट गया और सभी एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। झूले के साथ लोहे का पोल भी टूट गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे झूला टूटने से पर्यटक नीचे गिर गए।