छत्तीसगढ़ की रीपा योजना (RIPA Scheme) में गड़बड़ी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की रीपा योजना (RIPA Scheme) में गड़बड़ी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शासन स्तर पर हुई जांच के बाद रायपुर संभाग आयुक्त ने 3 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है। वहीं, 3 तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

दरअसल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने रीपा योजना में अनियमितताओं की जांच की थी। जांच में नियमों की अनदेखी, भंडार क्रय नियम का उल्लंघन और तकनीकी परीक्षण के बिना मशीन खरीदने जैसी गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। इन गड़बड़ियों को लेकर रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्रवाई के आदेश दिए।

निलंबित पंचायत सचिव

  • शंकर साहू, ग्राम पंचायत बिरकोनी, जनपद पंचायत महासमुंद
  • खिलेश्वर ध्रुव, ग्राम पंचायत गिर्रा, जनपद पंचायत पलारी, बलौदाबाजार-भाटापारा
  • टीकाराम निराला, ग्राम पंचायत लटुआ, जनपद पंचायत बलौदाबाजार

इन पंचायत सचिवों पर भंडार क्रय नियम का पालन न करने, बिना तकनीकी परीक्षण मशीन खरीदने और देय राशि का टुकड़ों में भुगतान करने का आरोप है।

शो-कॉज नोटिस पाने वाले अधिकारी

  • रोहित नायक, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पलारी, बलौदाबाजार-भाटापारा
  • रवि कुमार, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बलौदाबाजार
  • लिखत सुल्ताना, तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत महासमुंद

संभागायुक्त ने इन अधिकारियों को नियत अवधि में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version