सुकमा में जवानों ने एक नक्सलियों को मार गिराया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा के बीच जंगलों में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद मौके से नक्सली का शव और हथियार, गोलियां, बम बनाने की सामग्री और जरूरत की कई चीजें बरामद की गई है।

इस दौरान एक प्रेशर बम (IED) फटने से DRG के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा और दंतेवाड़ा के बीच जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 29 जुलाई की सुबह से कई बार दोनों ओर से फायरिंग हुई।

तलाशी के दौरान एक वर्दी पहने नक्सली का शव मिला है। साथ ही मुठभेड़ वाली जगह से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

इस दौरान एक प्रेशर बम (IED) फटने से DRG के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों की हालत अब ठीक है।

दरअसल, बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। नक्सलियों के इस शहीदी सप्ताह में बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट है। सभी जिलों में जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। सुकमा में ऑपरेशन पर निकले जवानों की 29 जुलाई की सुबह मुठभेड़ हो गई।

इससे पहले, बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में 26 जुलाई को मुठभेड़ में जवानों ने 17 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी के शव, INSAS, SLR समेत बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

Exit mobile version