छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राखड़ से लदा एक हाइवा नेशनल हाईवे-130 पर अनियंत्रित होकर पलट गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राखड़ से लदा एक हाइवा नेशनल हाईवे-130 पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे बैठी तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात 11:30 बजे की। कोरबा से राखड़ लेकर रायपुर की ओर जा रहा हाइवा कराड गांव के पास बेकाबू होकर पलट गया। भारी वाहन की चपेट में आने से तीन गायों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे पर लगे जाम को क्लियर कराया।

रफ्तार के कारण पलटा हाइवा

प्रशासन और पुलिस ने हाइड्रा और एक्सकेवेटर के जरिए पलटे हुए वाहन को सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और असंतुलित लोडिंग इस हादसे की मुख्य वजह बताई गई है। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।

पशुप्रेमियों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हाईवे पर रात्रिकालीन मवेशी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सड़कों रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं की जा रही है।