कोंडागांव जिले के फरसगांव के साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले के फरसगांव के साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने की अफवाह से अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई भगदड़ में कई लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दो युवक गर्म तेल से भरी कढ़ाई में गिर पड़े। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बाजार में खाना पकाने के दौरान हुआ। अफवाह सुनते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। भगदड़ में पास के ठेले पर काम कर रहे दो युवक बैलेंस बिगड़ गया और वो गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गए।

घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी

घटना में झुलसे युवकों में एक की पहचान मंगत राम के रूप में हुई है। दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों को उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

नहीं हुई थी सिलेंडर विस्फोट जैसी कोई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिलेंडर विस्फोट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। यह केवल अफवाह थी, जिसने एक बड़ा हादसा करवा दिया। प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अफवाह पर ध्यान न दें- अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बाजार में शांति व्यवस्था बहाल की। अधिकारियों ने दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने को कहा।