दरसअल, भूपदेवपुर रोड पर स्थित इन वाटरफॉल्स में बरसात के दौरान तेज जल बहाव शुरू हो जाता है, जो इन्हें और भी खतरनाक बना देता है। बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग यहां प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं।
इतना ही नहीं, यहां कुछ लोग 30-40 फीट ऊपर से पानी में छलांग लगाकर नहाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जब दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाटरफॉल में ऊपर से कूदने और नहाने पर रोक लगा दी है।
पुलिस ने अब झरने के पास चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और वहां नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।
शराबियों पर होगी कार्रवाई प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोग यहां फैमिली के साथ भी पहुंचते हैं, लेकिन कई ऐसे युवक जो नशे की हालत में होते हैं। या फिर यहां झरने के आसपास शराबखोरी करते हैं।
उनकी वजह से महिलाओं और बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शराबियों पर भी पुलिस की नजर होगी और पब्लिक प्लेस में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।