छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गंभीर बीमारी से जूझ रहे किसान के बेटे ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गंभीर बीमारी से जूझ रहे किसान के बेटे ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी के सरकार से भी मदद मांगी है। उसने कहा किमैं सक्षम नहीं हूं, इलाज करवा दीजिए।

मिली जानकारी के मुताबिक,किसान मेलु राम यादव का आंत फट गया है। वह सिघनपुरी गांव रहने वाला है। इलाज के लिए किसान को मुंगेली के सुखनंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाज का खर्च अत्यधिक होने के कारण परिवार आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।

आय का स्थायी साधन नहीं- बेटा

ऐसे में मंगलवार को बेटा कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। उसने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिता एक मजदूर और किसान हैं। परिवार की आय का कोई स्थायी साधन नहीं है। ऐसे में इस महंगे इलाज का खर्च उठाना उनके बस से बाहर है।

कलेक्टर ने दिया मदद का भरोसा

इस मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मरीज को शासन की स्वास्थ्य सहायता योजनाओं के तहत यथासंभव सहायता दिलाई जाएगी। परिवार की ओर से आमजन से भी सहयोग की अपील की गई है।

सीएम साय से भी मांगी मदद

बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी इलाज के लिए मदद की अपील की है। वीडियो में उसने मुख्यमंत्री सहायता कोष या किसी अन्य सरकारी योजना के माध्यम से त्वरित आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि उनके पिता का समुचित इलाज संभव हो सके।

Exit mobile version