रायगढ़ में फिटनेस जांच में नहीं पहुंची 106 स्कूल बसे

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की फिटनेस जांच के लिए कैंप लगाया गया। जिसमंे जिले की 106 स्कूल बसे नहीं पहुंची। ऐसे में सभी वाहनों को वाहन परिवहन पोर्टल में विभाग ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही ओपी जिंदल स्कूल की 11 बसों में खामियां मिलने पर जुर्माना लगाया गया है।

जिला परिवहन विभाग द्वारा 21, 22 और 29 जून को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्कूल बसों की जांच के लिए फिटनेस कैंप लगाया गया। जिसमें जिले के सभी स्कूल बसों को बुलाया गया था।

इस कैंप में नहीं पहुंचने वाले स्कूल बसो को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी कई स्कूल बसे जांच के लिए नहीं पहुंची।

ऐसे में स्कूल में संचालित होने वाले 106 स्कूली बसों को परिवहन विभाग ने वाहन परिवहन पोर्टल में ब्लैक लिस्टेड कर दिया है और उड़नदस्ता को इनकी सूची देते हुए जांच के लिए निर्देश दिया गया है।

जिंदल स्कूल की बस को लगा जुर्माना

26 जुलाई को ओपी जिंदल स्कूल और जिंदल यूनिवर्सिटी की बसों की जांच की गई। जिनमें 11 बसों में मानकों के हिसाब से खामियां मिली। जिस पर 55 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए स्कूल प्रबंधन को वाहनों के सुधार के लिए कहा गया है।

16 बिंदुओ के अंर्तगत जांच जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमिटी द्वारा निर्धारित स्कूल बस के लिए 16 बिंदुओं के अंतर्गत जांच होती है।

इसके लिए विभाग द्वारा फिटनेस कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें कैंप में नहीं आने वाले 106 बसों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। साथ ही जिंदल की बसों में खामियां मिलने पर जुर्माना लगाया गया है।