गोल बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो VVIP रोड का बताया जा रहा हैं। जिसमें पंजाब रजिस्टर्ड एक कार के सनरूफ पर दो युवक सवार हैं। वे सनरूफ पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। इसी दौरान पास से गुजरते हुए किसी राहगीर ने इस मस्ती का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
पुलिस ने भेजा जेल
रायपुर पुलिस को वीडियो मिलते ही गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की। पुलिस के मुताबिक युवक हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं। इनका नाम रवि कुमार, गुरबाज सिंह और नरेश वर्मा बताया जा रहा है, वहीं फिलहाल एक अन्य युवक का नाम पुलिस ने नहीं बताया है। इन आरोपियों को प्रतिबंधात्मक एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।