छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से केरल की 2 मिशनरी सिस्टर्स की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने संसद भवन में प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी के साथ कई कांग्रेसी प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने हाथों में ‘ननों को रिहा करो, गुंडों को गिरफ्तार करो’ लिखा स्लोगन रखा था।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ननों के साथ बदसलूकी की, उनपर झूठा आरोप लगाया। प्रियंका ने कहा कि, राज्य सरकार को केवल चुनाव प्रचार की चिंता रहती है, जबकि वे अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
वहीं माकपा नेता वृंदा करात और CPI नेता एनी राजा ने भी बुधवार को दुर्ग जेल पहुंचकर दोनों ननों से मुलाकात की। इस दौरान वृंदा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में गुंडाराज चल रहा है। बीजेपी सरकार ईसाई समुदाय को टारगेट कर रही है। पुलिस ने बजरंग दल के लोगों को फोन कर रेलवे स्टेशन में बेवजह हंगामा कराया। धर्मांतरण और मानव तस्करी के झूठे केस में फंसाया।
वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि दोहरापन नहीं चलेगा विष्णु देव साय जी और विजय शर्मा जी!। भाजपा केरल के अध्यक्ष कह रहे हैं कि गिरफ्तार की गईं नन का धर्मांतरण से कोई लेना देना नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि गिरफ्तार की गईं नन धर्मांतरण में लिप्त हैं। आप अपना मत स्पष्ट कीजिए। प्रदेश जानना चाहता है।
इन आरोपों पर दुर्ग से बीजेपी के सांसद विजय बघेल ने संसद में कहा कि क्या हम अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे? कांग्रेस के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों ने भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी और धर्मांतरण कर दो नन द्वारा बस्तर की भोली-भाली आदिवासी बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था।
बघेल ने कहा कि दुर्ग जिले के जागरूक नागरिकों ने युवतियों को बचाया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भ्रम फैलाकर अराजकता पैदा करना चाह रही है। कानून अपना काम कर रहा है।
रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में लालच देकर और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। दोनों नन केरल की रहने वाली हैं तो छत्तीसगढ़ में क्या कर रहीं थी। कांग्रेस साफ करे कि वे धर्मान्तरण के समर्थन में हैं या खिलाफ हैं।
वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले में सरकार लीपापोती की तो बजरंग प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगा। कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में चक्काजाम और छत्तीसगढ़ बंद कराएंगे।