छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कांवड़ यात्रा से लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कांवड़ यात्रा से लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई। रॉन्ग साइड में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई और कांवड़ यात्री की जान चली गई। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, पहाड़गांव ​​​​​​का रहने वाला बब्लू सिंह (24) बाइक पर सवार था। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे पंडोनगर स्थित वेयर हाउस के गोदाम के पास रॉन्ग साइड में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क चौड़ीकरण की मांग

स्थानीय लोग उसे पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण और जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सड़क चौड़ीकरण कार्य तत्काल शुरू की जाए।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही ने एक युवा की जान ले ली। बबलू परिवार का इकलौता कमाने वाला था, जिसके चलते दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़क चौड़ीकरण नहीं की जाती है कि वे ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर उग्र आंदोलन करेंगे।