इस आदेश के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल तीसरी वाहिनी में तैनात ASP जयप्रकाश बढ़ई, DSP प्रभात पटेल और इंस्पेक्टर नवीन देवांगन ACB-EOW में अपनी सेवाएं देंगे।राज्य सरकार ने मंगलवार को 5 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे। इस आदेश के मुताबिक, नम्रता जैन को रायपुर का अलग अपर कलेक्टर बनाया गया है।